Blogging Kaise kare | Mobile Se Blogging Kaise kare 2022

Rate this post

Blogging kaise kare – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आजके नए हिंदी लेख में ,तो आज हम आपको बतायंगे की कैसे आप Mobile का इस्तेमाल करके blogging कर सकते हो ,अगर आपके मन में Mobile Se Blogging Kaise kare या 2022 में ब्लॉग्गिंग कैसे करे जैसे सवाल आ रहे हैं तो आप सही जगह आये हो ,क्योकि इस लेख में आपको सभी सवालों के जवाब हम देंगे और इस लेख को पढ़ने के बाद आप यह नहीं पूछोगे की Blogging Kaise kare?

दोस्तों ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले हमे यह जान लेना चाहिए की blogging kya hai ,blog kaise likhte hai ,hindi me blog kaise likhte hai और इसी तरह महवपूण सवाल जो सबके मन में होता है ,तो शुरुआत से ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए आपको इस पुरे लेख को पढ़ना चाहिए ताकि आने वाले समय में आप एक अच्छे blogger बन सके और खूब सारा पैसा ब्लॉग्गिंग कर के कमा सके।

Blog क्या है ?

दोस्तों blog एक लेख होता है जिसमे आप लोगो को उनके सवाल का जवाब देते हो जैसे की लोग google पर कुछ सर्च करते है ,लेकिन वह एक सवाल के रूप में होता है और आप ब्लॉग लिख के उनके पूछे गए सवाल का जवाब देते हो। और आपके जवाब को ब्लॉग के रूप में users पढ़ते है।

Blogging के फायदे

दोस्तों देखा जाये तो ब्लॉगिंग के बहुत से फायदे है ,लेकिन अगर कुछ ख़ास फायदों की बात की जाये तो सबसे पहले आता है की यह आपका अपना काम होता है ,जब आपका मन करे आप कर सकते हो ,इसमें आपकी कोई सैलरी तय नहीं होती है इसलिए आप जितना मर्जी उतना कमा सकते हो ,यहां आपके ऊपर कोई हुक्म नहीं चला सकता ,आप खुद के मालिक होते हो ,अगर आपकी website बड़ी हो जाती है तो आप अपने products को लॉन्च कर सकते हो।

दोस्तों अब सबसे main सवाल आता है Blogging kaise kare और बहुत से लोगो को लगता है की केवल Laptop से ही ब्लॉग्गिंग हो सकती है ,तो में बता दू आपको अगर आपके पास एक अच्छा smartphone है तो आप मोबाइल से भी ब्लॉग्गिंग कर सकते हो ,अगर आप आपके मन में यह सवाल आरहा है की Mobile Se Blogging Kaise kare तो निचे आपको पूरी जानकारी दी गयी है ध्यान से पढ़े।

तो चलिए सबसे पहले जानते है की ब्लॉगिंग कैसे करते है ,उसके बाद आगे की चीजे सीखेंगे।

Blogging Kaise kare | Mobile Se Blogging Kaise kare 2022
Blogging Kaise kare | Mobile Se Blogging Kaise kare 2022

Blogging Kaise kare – पूरी जानकारी

इस जानकरी को हम step by step समझायेंगे तो हर एक step को अच्छे से पढ़े ,क्योकि आपको कुछ ऐसी बाते भी बताई गयी है जो आपको मदद करेगी सही तरीके से ब्लॉगिंग सिखने में और आप वो गलतिया नहीं करोगे जो शुरू में नए blogger करते है।

#1 blog बनाने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?

1 .आपके पास सही और अच्छा hosting होना बहुत जरुरी है।

2 .आप जिस Topic पर लिखना चाहते हो उसपे पहले 10 और टॉपिक ढूंढ लो ताकि जब आप लिखना शुरू करो तो बाद में आपको दिक्कत न हो और आपका टाइम बचे।

3 .आपको एक unique domain नाम सोचना होगा।

Select Niches – अपने लिए एक नीचस चुने

दोस्तों सबसे पहला काम आता है की आखिर आप लिखोगे क्या ,क्योकि बहुत से लोग blogging start करते है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता की वह क्या लिखेंगे इसलिए वह एक या दो आर्टिकल्स लिखने के बाद ब्लॉगिंग बंद कर देते है।

तो आपको सबसे पहला काम करना होगा की आपको जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है उसके बारे में आपको थोड़ा बहुत details इखट्टा करना होगा ,अगर आपको किसी भी बारे में कुछ नहीं आता तो आप अपने personal life के ऊपर भी blog लिख सकते हो।

आपके लिए कुछ niche निचे दिए गए है आप उनमे से अपना मन पसंदीदा niche चुन सकते है ,यह सभी niche में आपको बहुत से multi niche मिल जायेंगे ,जिससे आपको नए topic ढूंढ़ने की समस्या खत्म हो जाएगी।

आपके लिए niches

  1. Cooking
  2. News
  3. Personal blog
  4. Quest
  5. हिंदी शायरी
  6. Electric cars
  7. Educational आदि।

आपको जिस विषय में ज्यादा ज्ञान हो ,होसके तो उस niche पर ज्यादा लिखे क्योकि जिसमे आपको ज्यादा रूचि होगी आप उतना ज्यादा उस चीज के बारे में बता पाओगे और उतना ज्यादा ही उस topic पर लिख सकते हो।

Select a Good Domain Name – अपने लिए domain नाम चुने

दोस्तों जैसे आपको आपके दोस्त किसी न किसी नाम से जरूर जानते होंगे ,इसी तरह आपको अपने domain का ऐसा नाम रखना होगा जो किसी और domain से मिलता ना हो और आपके domain पर आप जिस तरह के पोस्ट करोगे उसी से मिलता जुलता ,जैसे की अगर आप computer से related domain का नाम रखते हो तो आपको अपने articles भी computer जैसे topics पर लिखना होगा।

अगर आपको यह नहीं पता की domain का नाम किस तरह का होता है तो आप मेरी website का नाम देख सकते हो milkarsikho.com है ,इसी को domain नाम भी बोलते है।

Domain का नाम रखते किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?

  1. Domain का नाम ऐसा रखो जो आपके post से relate करे जैसे आप medicine के बारे में बताओगे तो आप pharmaknow इस तरह का नाम रख सकते हो।
  2. आपको ऐसा नाम रखना होगा जो किसी के जुबान से बड़े आराम से निकल जाये और लोगो को याद रहे।
  3. आपको अपने लिए हमेसा (.com , .in , .org , .net ) इस तरह के टॉप लेवल एक्सटेंशन लेने चाहिए।

दोस्तों बहुत से hosting ऐसी होती है जो आपको free domain भी देती है जैसे Holsinger से अगर आप hosting खरीदते हो तो बहुत सी चीजों का आपको फायदा मिलता है।

Select Blogging Platform

दोस्तों ब्लॉग्गिंग के लिए बहुत से प्लेटफार्म मौजूद है लेकिन जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आते है उनके नाम है ,blogger और WordPress ,अब दोस्तों में आपको बता देता हूँ की जो blogger है वह google द्वारा आपको मिल जाता है ,जिसमे आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं होती है ,और wordpress एक बहुत मशहूर प्लेटफॉर्म है।

दोस्तों अगर आपको blogging सीखना है और उसमे अपना करियर बनाना है तो में आपको यह सलाह दूंगा की आप wordpress पर सीखे क्योकि बाद में आगे जाके आपको wordpress ही सीखना पड़ेगा इससे अच्छा यह होगा की सीधा wordpress ही सिख लो ,लेकिन बहुत से लोगो के पैसे नहीं होते है महंगे Hosting के लिए तो उनके लिए में यही कहूंगा की वह blogger पर काम करे।

Web Hosting Selection

दोस्तों अगर आपको नहीं पता तो में आपको यह बता दू की जितना जरुरी अपने website का domain नाम अच्छा रखना जरुरी है उतना ही जरुरी है अपने लिए साही hosting लेना ,ताकि आपको एक बढ़िया server मिल सके और आपकी वेबसाइट अच्छे से काम करे।

अगर आपने WordPress को चुना है ,तो उसके लिए आपको hosting की जरूरत पड़ेगी, और ब्लॉगर में ऐसा कुछ नहीं चाहिए होता है क्यूकी google का server उसमे already inbuild होता है।

What Is Web Hosting – वेब होस्टिंग क्या होता है ?

दोस्तों सरल भाषा में अगर आपको इसे समझना है तो आप यह समझ सकते हो की hosting के कारण ही लोग आपके लिखे हुए content को पढ़ पते है ,यह इंटरनेट की दुनिया होती है जिसके बिच आपके post हर उस इंसांन तक पहुंच जाता है जो आपका domain नाम सर्च करता है।

Hosting कहा से ख़रीदे ? – दोस्तों अगर आप सिखने के या किसी मुकाम तक पहुंचने के Blogging सीखना चाहते हो और सोच रहे हो की Blogging Kaise kare तो उसके लिए आपको hosting लेना होगा ,आप market में सबसे सस्ता और बढ़िया hosting खरीद सकते हो Hostinger के साथ अपना करियर बना सकते हो।

Hindi में Keywords कैसे Research करे ?

दोस्तों नए bloggers का एक ही सवाल होता है hindi me blog kaise likhte hai ,तो में आपको सब बताऊंगा लेकिन step by step तो इस post को अंत पढ़ो।

सस्बे पहले यह जान लो की keywords Kya Hota Hai ? – Keywords का मतलब यह होता है की आप जिस चीज को google search box में लिख कर सर्च मरते हो वही keywords होते है।

तो अब आपको पता लग गया है की keywords क्या होता है , तो अब बात करते है की keywords research kaise karte hai ,दोस्तों आपको सबसे पहले यह देखना होता है की किस keyword पर ज्यादा search volume है और कितने results है यानि कितने articles posts लिखे जा चुके है उस कीवर्ड्स पर ,आपको बस यह देखा है की search Volume ज्यादा हो और results कम हो ,क्योकि ऐसे में आपके post के rank करने के chance ज्यादा हो जाते है।

अगर आपको hindi में keywords अच्छे से करना सीखना है तो मेरे telegram channel को join कर लो मेरे home page पर link है ,वहा में आपको आपको अपने youtube channel का link भेज दूंगा उसमे आपको छोटे से बड़े keywords को कैसे search करते है हिंदी में सब अच्छे सीखा दूंगा।

hindi me blog kaise likhte hai

दोस्तों laptop से english में blog लिखना बहुत आसान होता है लेकिन hindi में blog लिखना बहुत मुश्किल ,लेकिन आज में जो तरीका आपको बताने वाला हूँ उसके इस्तेमाल से आप hindi में बहुत आसानी अपने Laptop में type करके hindi में blog लिख पाओगे ,उसके लिए आपको सबसे पहले अपने Google पर जेक सर्च करना होगा Google web store ,उसके बाद ऊपर right में आपको सर्च बॉक्स दिख रहा होगा ,उसमे आपको लिखना google Input tool ,आपके सामने सबसे ऊपर जो tool हो इसको इंन्स्टॉल करके अपने एक्सटेंशन में जोड़ दे। और उसके बाद अब उसको ओपन करके अपनी भाषा चुन ले और next कर दे।

अब आप Shift + Alt +N दबा के आसानी से भाषा बदल सकते है और hindi me blog लिख सकते है।

Content Kaise Dhunde Blog Ke liye

जितने भी नए ब्लॉगर होते है उन सभी को कंटेंट ढूंढने में बहुत परेशानी होती है क्योंकि वह पहले कुछ दिन तो अपने पोस्ट अच्छे से लिखते हैं , जब दो-चार पोस्ट लिख लेने के बाद नए पोस्ट के लिए आईडिया ढूंढते हैं तो उन्हें आईडिया नहीं मिलते हैं और वह फिर उसके बाद आर्टिकल लिखना बंद कर देते हैं, तो मैं बताऊंगा कि आपको किस तरीके से अपने आर्टिकल्स के लिए नए-नए कांटेक्ट ढूंढने हैं।

दोस्तों कंटेंट ढूंढने का सबसे अच्छा तरीका यह होता है कि आप अपने Competitor को देखें कि वह किस तरीके के आर्टिक ललिखता है , उसके बाद आप उसके आर्टिकल से अपने लिए आईडिया निकाल सकते हैं, लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप उसका पूरा आर्टिकल कॉपी ना करें केवल मेन points को देखे जो जरुरी है और बाकी सब कुछ अपने तरफ से लिखें, अब इसके लिए आपको एक Tool की जरूरत होगी ,जिसका नाम है shemrsh

अगर आपको shemrsh का access चाहिए वह भी काम कीमत में तो आप मेरे telegram channel को join कर ले आपको वहा Shemrsh का इस्तेमाल और shemrsh काम कीमत पर मिल जायेगा।

On Page SEO Kaise Karte hai

आपको सबसे पहले एक plugin install कर लेना है जिसका नाम rank maths है इसके इस्तेमाल से आप अच्छे से SEO कर पाओगे ,और यह आपको ,आपके wordpress में मिल जायगा।On Page SEO करने के लिए आपको कम से कम 1000 words अपने articles में लिखना होता है ,इसके बाद आपको keywords कितने बार लगाने है उनका ध्यान रखना पढ़ता है ,अगर आप rank maths का इस्तेमाल करते हो तो आपको इन बातो का ध्यान नहीं रखना पड़ेगा क्योकि आपको वह खुद indicate करता है।

Off Page SEO kaise karte hai

दोस्तों Off Page SEO करने के लिए आपको अपने website के socialmedia प्लेटफार्म बनाने पड़ते है ,और उन पर अपने post के link लगाने होते है ताकि लोग आपके post तक आ सके ,जैसे की आप आप Quora और कुछ ऐसी website जो आपको backlinks देती है उनका इस्तेमाल कर सकते हो।

आप लोगो को quora पर उनके पूछे गए सवाल के जवाब देके अपने post पर बुला सकते हो।

Mobile Se Blogging Kaise kare

Mobile Se Blogging Kaise kare – दोस्तों बहुत से लोगो के पास Laptop जैसी सुविधा नहीं है वह अपने smart phone से ब्लॉगिंग करना चाहते है और वह गूगल पर सर्च है Mobile Se Blogging Kaise kare ,अगर अपने भी यही सवाल सर्च किया है तो में आपको बता दू की Moblie से आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो लेकिन आप अच्छे से नहीं कर सकते ,क्योकि कुछ page ऐसे होते है जो laptop पर ही खुलते है ,और फ़ोन में नहीं खुल पाते।

लेकिन अगर आपको अपने phone से blogging सीखना है तो आप Youtube पर बहुत से वीडियो देख कर सिख सकते हो की Mobile Se Blogging Kaise kare

Secrete Tips

दोस्तों आपको में कुछ ऐसे tips बताने वाला हूँ जिनका इस्तेमाल से आप एक अच्छे blogger बन जाओगे और आपके कम में जितने सवाल Blogging Kaise kare से जुड़े है वह सब खत्म हो जायँगे।

  1. दोस्तों आपको अपने website का search console बना लेना है और Analytics को भी बना लेना है।
  2. आपको सभी sitemaps अच्छे से submit करना है।
  3. अगर आपको कुछ समझने में दिक्कत आरही हो तो youtube से वीडियो देख ले।
  4. कभी भी कोई मदद चाहिए आपको तो हमे कॉन्टेक्ट करे।

Conclusion

दोस्तों आज के लेख में हमने सीखा की Blogging Kaise kare और Mobile Se Blogging Kaise kare साथ की यह देखा की Blog kya hota hai , blog se paise kaise kamate hai ,blog kaise likhte hai और hindi me blog kaise likhte hai और भी ब्लॉगिंग से जुडी बाते बताई गयी है अगर अपने अंत पढ़ा है तो आपको अब सब कुछ पता लग गया होगा। और सभी Tools आपको हमारे telegram channel पर मिल जायेंगे और चैनल का link home पर है।

इसे भी जरूर पढ़े :

VDO Full Form | VDO Full Form In Hindi 2022

IAMO Bazaar Kya Hai | What Is IAMO Bazaar App 2022

Doller Me Paise Kaise Kamaye | Free me doller kaise kamaye 2022 ( घर बैठे डॉलर में पैसे कैसे कमाए )

Frequently Asked Questions

Blog क्या है ?

दोस्तों blog एक लेख होता है जिसमे आप लोगो को उनके सवाल का जवाब देते हो जैसे की लोग google पर कुछ सर्च करते है ,लेकिन वह एक सवाल के रूप में होता है और आप ब्लॉग लिख के उनके पूछे गए सवाल का जवाब देते हो। और आपके जवाब को ब्लॉग के रूप में users पढ़ते है।

Blogging Kaise kare ?

Select Niches – अपने लिए एक नीचस चुने
Select a Good Domain Name – अपने लिए domain नाम चुने
Select Blogging Platform
Web Hosting Selection
Hindi में Keywords कैसे Research करे ?
पूरा लेख पढ़े।

Mobile Se Blogging Kaise kare ?

Mobile Se Blogging Kaise kare – दोस्तों बहुत से लोगो के पास Laptop जैसी सुविधा नहीं है वह अपने smart phone से ब्लॉगिंग करना चाहते है और वह गूगल पर सर्च है Mobile Se Blogging Kaise kare ,अगर अपने भी यही सवाल सर्च किया है तो में आपको बता दू की Moblie से आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो लेकिन आप अच्छे से नहीं कर सकते ,क्योकि कुछ page ऐसे होते है जो laptop पर ही खुलते है ,और फ़ोन में नहीं खुल पाते।
लेकिन अगर आपको अपने phone से blogging सीखना है तो आप Youtube पर बहुत से वीडियो देख कर सिख सकते हो की Mobile Se Blogging Kaise kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top