
LMAO Meaning in Hindi – दोस्तों बहुत ही तेजी से इस शब्द को social media पर इस्तेमाल किया जा रहा है ,जैसा की हम जानते है social media पर कुछ न कुछ नया और अजीब trend आते रहता है , तो अभी कुछ समय से social media पर lmao शब्द को लोग बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है, जो लोग नहीं जानते है वो सोच में पड़ जाते है की lmao शब्द का मतलब क्या है और इसका इस्तेमाल कहा करना होता है।
दोस्तों ये मेरा पहला आर्टिकल है और इसमें में आपको LMAO Meaning in Hindi और LMAO Full Form in Hindi साथ ही lmao ka matlab और कुछ lmao से जुडी जानकारिया दूंगा तो post पर अंत तक बने रहे।
चलिए इसका मतलब जाने से पहले lmao ka full form जान लेते है।
LMAO Full Form in Hindi
Lmao full form in hindi में इसको laughing My Ass Off होता है जिसे अगर हिंदी में सुनो तो एक गली की तरह लगती है और शयद इसे फिर सुनने का मन ना करे और अगर आपके ऊपर किसी ने इस शब्द का इस्तेमाल किया है तो आपको उस व्यक्ति पर भी गुस्सा आ सकता है , हिंदी में Lmao शब्द का अर्थ ” गां* से हसी को रोकना ” सुनने में बहुत ही ज्यादा अश्लील लगता है।
लेकिन आज कल यह social media पर बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है और आज कल social media पर किसी शब्द का ज्यादा इस्तेमाल करने से वह trend बन जाता है इसी तरह lmao भी social media पर trend में है।
LMAO Meaning in Hindi
दोस्तों Lmao का मतलब हिंदी में बहुत ही अश्लील है लेकिन अब में जब इसके बारे में बता ही रहा हूँ तो आप से क्या छिपाना तो चलिए जानते है ,जैसा की Lmao ka full form – Laughing my ass off है और हिंदी में ” गां* से हसी को रोकना ” कहते है लेकिन अब किसी को ऐसा थोड़ी बोल सकते को ,अब बात आती है इसका मतलब अगर इतना गन्दा है फिर भी यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड पर है तो में आपको बता दू की सोशल मीडिया एक ऐसा plateform होता है जहा पर आप कुछ भी trend करवा सकते हो।
जब कोई नया सब्द आता है तो वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है ,लेकिन जिन लोगो को ऐसा शब्दो का मतलब नहीं पता होता वह सोच में पड़ जाते है की आखिर लोग क्या बात कर रहे है और यह post भी उन्ही लोगो के लिए लिखा गया है जिनको lmao शब्द का मतलब नहीं पता है।
अब हम जानते है की LMAO word को कहा करते है तो ध्यान से पढ़ते रहे।
LMAO शब्द का इस्तेमाल कहा करते है ?
दोस्तों Lmao शब्द का इस्तेमाल social media पर बहुत ज्यादा होता है जैसे की अगर कोई joke पर किसी को बहुत तेह हसी आ रहा है तो वह अपनी भावना को lmao लिख कर बताता है ,क्योकि उससे हसी control नहीं हो सकती है और वह हसि के मारे लोट पॉट हो जाता है तब ऐसे में वह अपनी हसि दिखाने के लिए lmao लिखता है लेकिन बहुत ऐसे लोग होते है जो किसी भी शब्द का बिना मतलब जाने उसको follow करना शुरू कर देते है।
अगर आपको भी किसी शब्द का मतलब नहीं पता तो उसे बिना सोचे और बिना उसका मतलब जाने ही फॉलो न करे क्यू की कुछ ऐसे शब्द है जो की काफी गंदे और अश्लील हो सकते है।
social media पर lmao शब्द का आप केवल उस जगह इस्तेमाल कर सकते हो जहा पर आपको हसी आये लेकिन आप उसे काबू न कर पा रहे हो ,वरना अगर आप हर जगह इसका इस्तेमाल करते हो तो लोग आपके ऊपर हस्स सकते है तो सभी बाते का अच्छे से ध्यान रखे।
Conclusion
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में यह जाना की LMAO Meaning in Hindi में क्या होता है ,और LMAO Full Form in Hindi और इसका मतलब भी जाना ,lmao ko kha pr use hai , और हमने आज lmao full form meaning in hindi के बारे में बताया है ,अगर आपको समझ आ गयी है तो आपको lmao meaning in hindi on instagram के बारे में भी पता चल गया होगा। तो दोस्तों अब आपके पास सारी जानकारी मिल गयी होगी।
दोस्तों में असा करता हूँ की आपको Lmao meaning in hindi हमरे article को पढ़ने में कोई परेशानी नहीं आयी होगी लेकिन फिर भी आपको कोई कमी लगती है तो आप निचे कमेंट का option है जहा पर आप अपनी राय दे सकते हो ,ऐसा जरुरी नहीं की मेरी बाते आपको समझ आयी हो तो आप अपना कमेंट कर के मुझे हौसला दे ताकि में ऐसे ही आर्टिकल लिखता रहूँ।
यह मेरा पहला आर्टिकल है तो शयद ये उतना भी अच्छा न हो , यहां तक अपने अपना कीमती समय निकल के पढ़ा उसके लिए आपका धन्यवाद्।
LMAO Full Form क्या है ?
LMAO Full Form – Laughing my ass off होता है।
What is LMAO Meaning in Hindi ?
LMAO Meaning in Hindi में मतलब गां* से हसी को रोकना होता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं की ये अश्लील है कहने का तातपर्य यह है की जब किसी को बहुत तेजी से हसी आ रही हो और वह व्यक्ति अपनी हसि पर काबू न कर पा रहा हो तब वह व्यक्ति इस शब्द lmao का इस्तेमाल करता है और अपनी हसि जाहिर करता है , जो की वह बोल के नहीं बया कर सकता।
क्या lmao बुरा शब्द है ?
देखा जाये तो शब्द का मतलब बुरा है लेकिन इसका इस्तेमाल की जाने वाली जगह बुरी नहीं है तो यह शब्द को बुरा नहीं कह सकते। हलाकि कई सरे लोग इस शब्द को अश्लील कहेंगे क्योकि उनकी नज़र में इसका मतलब शायद यही है जो बताया गया है लेकिन बहुत से लोगो को यह शब्द सही लगता है और वह इसका इस्तेमाल करते है।
क्या लमाओं शब्द का इस्तेमाल सच में किया जाता है ?
हां सच में लमाओ शब्द का इस्तेमाल बहुत से सोशल मीडिया पर करते है और इस शब्द को अपनी हसि दिखने के लिए उपयोग करते है।