हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की PG Kya Hota Hai , PG Meaning ,PG Full Form In Hindi , pg kya hai ,pg full form , pg full form in education ,pg ka full form , Ug full form , PG and UG meaning और भी बहुत सारे सवाल जो pg से related है ,आपको सभी प्रशनो के जवाब इसी आर्टिकल में मिल जायेंगे तो अंत तक पढ़ते रहें।

तो दोस्तों क्या आपको नहीं पता की PG Kya Hota Hai और आप इस blog पर आ गए हो ,तो में बता दू की आज इस ब्लॉग पर हम PG से सम्बंधित सभी जानकारिया इस ब्लॉग में देने वाला हूँ ,तो आप इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े और जानिए की pg kya hai और pg ka full kya hai .
तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते है की pg ka full form kya hota hai उसके बाद एक एक करके सभी बाटे जानेंगे।
इसे भी जरूर पढ़े : Tc Full Form In Hindi
PG Full Form In Hindi – पीजी फुल फॉर्म हिंदी में।
दोस्तों PG Full form – Post graduation को बोलते है ,आप जब स्कूल में होंगे या अभी भी स्कूल में होंगे तो अपने अपने दोस्तों के मुँह से सुना होगा Ug और Pg के बारे में ,लेकिन क्या आप PG का फुल फॉर्म जानते हो ,अगर नहीं जानते तो आज में आपको Pg से सम्बंधित सभी जानकारिया दूंगा।
PG Full Form – Post graduation
दोस्तों जैसा की मेने आपसे पूछा Pg और Ug के बारे में अपने सुना है ,तो बहुत से लोगो ने सुना होगा ,आपने यह अपने से किसी बड़े classmate या दोस्तों से इसके बारे में बात करते समय सुना होगा , तो में आपको बता दू की यह दोनों ही डिग्री कोर्स होता है जो की आप अपने स्कूल की पढाई खत्म करने के बाद शुरू करते हो।
PG Kya Hota Hai ?
Pg एक तरह का डिग्री कोर्स होता है जो की स्कूल की पढाई करने के बाद जब आप ug कम्पलीट कर लेते हो तब किया जाता है ,अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा की यह Ug kya hhota hai तो में आपको बता दू की यह भी डिग्री कोर्स होता है जो की Pg से पहले करना पड़ता है।
UG Ka Full Form – Under graduation
दोस्तों PG का यह फुल फॉर्म education के छेत्र में यह सब होता है लेकिन इसकेऔर भी बहुत से मतलब और फुल फॉर्म होते है जिनके बारे में हम आगे बात करने वाले है , अब बात करते है PG kya hota hai तो पग्र एक तरह का डिग्री कोर्स है जैसा की मेने अभी बताया ,यह कोर्स 2 साल का होता है ,जो की UG की डिग्री पूरी करने के बाद शुरू किया जाता है ,
जैसे की आपने 12वी class ख़त्म करने के बाद आपने collage में बेचलर कोर्स लिया जिसके UG degree कहते है , UG की पढाई पूरी करने के बाद आपको master degree लेनी होती है जैसे की आपने B.A लिया था UG degree के लिए तो अब आपको M.A करने के लिए PG degree लेना होगा।
दोस्तों अब में आपको बताऊंगा की UG और PG दोनों डिग्री कब मिलती है , तो जैसा की आपको पता है Ug स्कूल की पढाई खत्म कर के जब आप collage में बेचलर डिग्री करते हो तब आपको UG डिग्री मिलती है और जब आप अपनी UG डिग्री लेके मास्टर्स करते हो जो 2 साल का होता है तब आपको Pg degree मिलती है।
अब आप ug और pg में क्या फर्क है यह भी पता चल गया होगा।
इसे भी जरूर पढ़े : SST Ka Full Form In Hindi
PG Meaning In Hindi
PG का हिंदी में मतलब स्नातकोतर होता है और इसको अंग्रेजी में Post Graduation बोलते है ,वैसे देखा जाये तो कई जगहों पर PG को एक और नाम से जानते है , बहुत से बच्चे अपने घरो से दूर collage में एडमिशन लेते है और एक PG नाम की जगह पर रहते है जहा पर उनको रहने और खाने के लिए पैसे देने होते है ,और उस जगह पर केवल पढ़ने वाले बच्चो को ही रहने दिया जाता है ,
दोस्तों एक होता है pg full form in education और एक होता है PG जिसको रूम या हॉस्टल कहते है जिसमे collage के students घर से दूर आते है और अपनी collage की पढाई पूरी करते है और इस PG का फुल फॉर्म Paying guest होता है ,जहा पर आप पैसे देके रह सकते हो ,और Pg वाले आपको वह रहने के लिए सभी सुविधाओं का बंदोबस्त कर के देते है साथ ही आपके खाने पिने का ध्यान भी रखते है।
अब आपको पता चल गया होगा की PG Kya Hota Hai और PG Full Form In Hindi तो दोस्तों अब आपको pg full form के बारे में पता है और रूम वाले pg के बारे में भी पता है तो अब बात करते है की कौन कौन से कोर्स होते है pg के तो हम केवल कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जो अधिक लोग करते है ,
इसे भी जरूर पढ़े :
इसे भी जरूर पढ़े : LMAO Full Form in Hindi
Top PG Degree Courses
तो दोस्त अब हम कुछ ऐसे टॉप कोर्सेज के बारे में बात करेंगे जो कि आप अपने दोस्तों या अपने रिश्तेदारों के मुंह से सुना होगा जब वह बात कर रहे हैं थे

- Master of science
- Master of Arts
- Master of Law
- Master of Fine Arts
- Master of Commerce
- Master of Engineering
- Master of Health Science
- Master of Human Resources Management
- Master of Computer Application
- Master of Business Administration
- Master of Tourism Administration
- Master of Labour Management
- Master of Library Science
- Master of Communication & Journalism etc.
PG Course करने समय अवधि क्या है
Post Graduation करने की समय अवधि 2 साल की होती है ,इसी के अंतर्गत विद्यार्थी को अपना पूरा कोर्स ख़त्म करना पड़ता है , इस कोर्स में पुरे 4 भाग होते है ,परीक्षा देने के लिए पुरे 2 साल में 4 बार परीक्षा देना पड़ता है जिसके बाद आप आपके हाथो में आपकी डिग्री मिल जाती है।
बहुत से लोगो को अब PG का एकदम सही मतलब पता चल गया होगा ,और पता चल गया होगा की PG Kya Hota Hai और PG Full form In Hindi अगर आपको और भी जरुरी जानकारिया चाहिए तो हमरे website की बाकी के पोस्ट पढ़ सकते हो और बहुत सारा ज्ञान ले सकते हो।
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने यह जाना की PG Kya Hota Hai और साथ जाना की PG Full Form In Hindi इसके साथ कुछ और Pg जैसे की PG Meaning , Top PG Degree Courses ,PG Meaning In Hindi ,PG Kya Hota Hai ?,PG Full Form In Hindi – पीजी फुल फॉर्म हिंदी में। , तो हमने सब जाना Pg room क्या होता है और pg ka matlab kya hota hai से जुडी सभी बाते जान ली है ,अगर आपको अभी भी कुछ समझ अनहि आया तो आप हमारे आर्टिकल को एक बार फिर से पढ़ लो आपको सब कुछ समझ आ जायेगा।
तो दोस्तों अगर अपने यह तक पढ़ लिया है तो आपका बहुत बहुत सुक्रिया अपना प्यार दिखने के लिए और में आशा करता हु की अब यह सब कुछ सीखोगे , और आपको दिल से धन्यवाद् उम्मीद है की आपको मेरी दी हुई जानकारिया अच्छी लगी होंगी तो ज्यादा से ज्यादा इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करो।
Frequently Asked Question
PG Full Form क्या होता है ?
PG Full Form – Post graduation होता है और यह under graduation करने के बाद किया जाता है , यह कोर्स 2 साल का होता है आप इसे कभी भी ug पूरी करने के बाद कर सकते हो।
PG Kya Hota Hai ?
Pg एक तरह का डिग्री कोर्स होता है जो की स्कूल की पढाई करने के बाद जब आप ug कम्पलीट कर लेते हो तब किया जाता है यह कोर्स 2 साल का होता है आप इसे कभी भी ug पूरी करने के बाद कर सकते हो।
Top PG Degree Courses कौन से होते है ?
Master of science
Master of Arts
Master of Law
Master of Fine Arts
Master of Commerce
Master of Engineering
Master of Health Science
Master of Human Resources Management
Master of Computer Application
Master of Business Administration
Master of Tourism Administration
Master of Labour Management
Master of Library Science
Master of Communication & Journalism etc.
PG Meaning In Hindi ?
PG का हिंदी में मतलब स्नातकोतर होता है और इसको अंग्रेजी में Post Graduation बोलते है ,वैसे देखा जाये तो कई जगहों पर PG को एक और नाम से जानते है , बहुत से बच्चे अपने घरो से दूर collage में एडमिशन लेते है और एक PG नाम की जगह पर रहते है जहा पर उनको रहने और खाने के लिए पैसे देने होते है ,और उस जगह पर केवल पढ़ने वाले बच्चो को ही रहने दिया जाता है ,