Spam Meaning In Hindi | Spam Call Meaning In Hindi – स्पेम से कैसे बचे 2022 में ?

Rate this post

Spam Meaning In Hindi – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस नए लेख में ,आज हम बात करने वाले है Spam Call Meaning In Hindi और साथ ही कुछ और spam जो अलग जगह पर होते है ,लेकिन सब जानने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको सभी बाते पता चलेगी।

आज के समय में बच्चा internet चला रहा है ,इसके लिए बहुत से spam बढ़ गए है ,लेकिन अधिक लोगो को spam Kya hai नहीं पता ,और Spam kya hota hai जानने के लिए इस लेख से अच्छा कोई और लेख नहीं हो सकता ,तो दोस्तों अपने अक्षर कही न कही spam शब्द सुना और देखा जरूर होगा ,लेकिन इस Spam Meaning In Hindi नहीं पता होने की वजह से अपने इसको Ignore कर दिया होगा।

तो दोस्तों आपके लिए जानना बहुत जरुरी है की spam क्या है तो लेख को ध्यान से पढ़े और पूरा पढ़े। और अपने device से जुड़े सभी चीजों के बारे में जान सके और शुरक्षित रह सके।

Spam Meaning In Hindi ( स्पैम क्या होता है )
Spam Meaning In Hindi ( स्पैम क्या होता है )

Spam Meaning In Hindi ( स्पैम क्या होता है )

दोस्तों internet की दुनिया बहुत बड़ी यही जिसपे हर काम क़ानूनी होता है ,लेकिन वही इसपर कोई गैरकानूनी काम हो तो उसे spam कहते है ,यानि आसान भाषा में बोले तो गलत तरीके का कोई भी काम internet पर spam ही होता है।

और दोस्तों स्पैम आपके साथ किसी भी तरीके के साथ हो सकता है जैसे की यह आपके email के द्वारा आपके साथ हो सकता है ,massage द्वारा spam हो सकता है ,यह किसी भी तरीके से आपके साथ हो सकता है ,जब भी आप किसी ऐसे website को खोलते हो जो unofficial है उसमे spam छुपा होता है और आपके device में घुस सकता है और आपके files को भी देख सकता है।

Whatsapp Spam क्या होता है ?

दोस्तों जब कोई आपको किसी भी unknow number से किसी product या video का link बार बार आता है तो पहले आपको उस number को ध्यान से देखना है की वह आपके जान पहचान में या नहीं ,अगर वह number जान पहचान का नहीं तो समझ जाना की कोई आपके साथ spam कर रहा है ,और इस चीज आपको खतरा भी हो सकता है तो बिना किसी देरी के इसे Delete कर दे।

Facebook Spam क्या होता है ?

जिस तरह से कोई आपके whatsapp पर link भेज के spam करता है उसी तरह से वह आपके Facebook के post में या आपके comment में जाके एक link को जब बार बार भेजता है तो उसी को facebook spam बोलते है ,कई लोग अपने Youtube channel का link आपके comment में भेजने लगते है जो की facebook के अल्गोरिदम के खिलाफ होता है और जो ऐसा करता है उसका account facebook बंद कर देता है ,इसलिए आपको इससे डरने की जरूरत नहीं है।

लेकिन आपको इस बात से सावधान रहना होगा की आप किसी और के spam वाले link पर क्लिक न करो इससे आपके डिवाइस को खतरा हो सकता है।

Spam Call Meaning In Hindi ?

Spam Call Meaning In Hindi की बात करे तो दोस्तों यह आपको किसी कॉल द्वारा और mail द्वारा दोनों तरह से किया जा सकता है ,जैसे की आपको किसी तरह का फ़ोन आता है की आप 10lakh रुपए जित गए हो आप अपने bank account और बाकि पर्सनल डिटेल देदो तो ऐसे में आपको उसको कुछ नहीं बताना है क्योकि यह आपके साथ spam हो रहा है ,और mail द्वारा किसी massage के रूप में भी आपको कोई spam आ सकता है जिसमे इसी तरह की कोई झूटी बात लिखी होती है और आपको click करने के लिए कहा जाता है तो आपको ऐसे ही कही click नहीं करना है।

स्पेम से कैसे बचे ?

स्पेम से कैसे बचे ?
स्पेम से कैसे बचे ?

दोस्तों सबसे जरुरी बात यह आती यही की आप अपने और अपने दोस्तों को इस spam से कैसे सुरक्षित रख सकते हो ,आपको क्या करना चाहिए spam से बचने के लिए तो लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपके साथ यदि ऐसा कुछ हो तो कैसे आप इस समस्या से बाहर निकल सकते हो इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए।

दोस्तों आज के समय में यह सब आम बात है ,लेकिन यही छोटी से जानकारी न होने पर आपको बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है ,इसी नुकसान को रोकने के लिए आपको सभी तरीके निचे बातये गए है ,अगर आप इन सभी बातो को ध्यान से पढ़ लेते हो तो आपके साथ scam और spam दोने से बचा जा सकता है।

स्पैम को कैसे पहचाने ?

  • spam massage आने पर आपके device को पता लग जाता है और उस mail को वह spam बता देता है। यह आपके phone में पहले से होता है।
  • यदि आपके email पर कोई spam आता है तो वह आपके spam वाले section में आता आता है
  • कभी भी spam आपको किसी बड़ी कम्पनी के नाम से आता है क्योकि spammers को पता होता है की कोई सक नहीं कर सकता है बड़ी कम्पनियों पर।
  • spam में आपको अगर किसी कंपनी का आता है तो वह इस तरह से अत है जैसे : Adidas के बदले abibas ऐसा कुछ लिखा होगा तो आपको तुरंत पता चल जायेगा और आपको स्वधान हो जाना है।
  • ज्यादातर spam आपको किसी product या किसी और चीज की गन्दी website से आ सकता है तो आपको स्वधान रहना होगा।

स्पेम से कैसे बचते है

दोस्तों अगर आपको यह पता चल गया है की spam किस तरह आपके डिवाइस में आता है तो अब जानते है की स्पेम से कैसे बचते है तो चलिए step by step जानते है की स्पेम से कैसे बचते है ?

  • दोस्तों सबसे अच्छा तरीका यह है की आपके mail पर जो massage spam box में आता है आप उसपे ध्यान ही मत तो क्योकि वह किसी काम का नहीं होता है और हो सके तो पढ़े बिना डिलीट कर दो उसे।
  • दोस्तों अगर आपको किसी shopping website का mail आता है तो आप वहा से direct shopping न करके बल्कि उसकी orignal website से shopping करे तो ज्यादा अच्छा होगा वरना आपके साथ धोका भी हो सक्ता है।
  • अगर आपको mail या massage में कोई भी link आता है जिसमे आपसे आपके पर्सनल detail और आपके bank से जुड़े details मांगे तो आपको वह कोई भी details नहीं देने है ,वरना आपके साथ धोका हो सकता है।
  • Internet पर अगर आप किसी website में login करते हो तो आपको अपना password किसी ब्राउज़र में सेव नहीं करना है ,इस बात का आपको खास ख्याल रखना है।
  • अगर आप किसी website को open करते हो तो आपको उसके popup वाले ऐड में अपना कोई detail नहीं डालना है और न ही किसी ऐसी website को subscribe करना है जिसमे खली ऐड आते हो।
  • सबसे जरुरी तो यह बात है की आपको अपना पर्सनल ईमेल हर जगह login नहीं करना चाहिए इससे आपके ईमेल को खतरा हो सकता है ,और इससे बचने के लिए आपको एक काम चलाऊ email बना लेना है।

Conclusion

दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि स्पैम क्या होता है और Spam Meaning In Hindi , Spam Call Meaning In Hindi ,स्पेम से कैसे बचे ?और आपको सभी तरीके बताये गए है जिससे आप Spam से सुरक्षित रह सकते हो। अगर अभी भी आपके मन में यह सवाल है की spam Kya hai और spam kya hota hai या spam report meaning in hindispam in hindi

दोस्तों अगर इस लेख से आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप हमारे और भी लेख पढ़ सकते हो , और अपने दोस्तों के साथ share भी कर सक्ते हो।

इसे भी जरूर पढ़े : –

  1. Whatsapp Broadcast Meaning In Hindi 2022 | Whatsapp Broadcast क्या होता है।
  2. Blogging Kaise kare | Mobile Se Blogging Kaise kare 2022
  3. VDO Full Form | VDO Full Form In Hindi 2022
  4. KFC Ka Full Form | KFC Full Form In Hindi 2022

Frequently Asked Questions

स्पैम क्या होता है ?

दोस्तों internet की दुनिया बहुत बड़ी यही जिसपे हर काम क़ानूनी होता है ,लेकिन वही इसपर कोई गैरकानूनी काम हो तो उसे spam कहते है ,यानि आसान भाषा में बोले तो गलत तरीके का कोई भी काम internet पर spam ही होता है।

Whatsapp Spam क्या होता है ?

दोस्तों जब कोई आपको किसी भी unknow number से किसी product या video का link बार बार आता है तो पहले आपको उस number को ध्यान से देखना है की वह आपके जान पहचान में या नहीं ,अगर वह number जान पहचान का नहीं तो समझ जाना की कोई आपके साथ spam कर रहा है ,और इस चीज आपको खतरा भी हो सकता है तो बिना किसी देरी के इसे Delete कर दे।

Spam Call Meaning In Hindi ?

Spam Call Meaning In Hindi की बात करे तो दोस्तों यह आपको किसी कॉल द्वारा और mail द्वारा दोनों तरह से किया जा सकता है ,जैसे की आपको किसी तरह का फ़ोन आता है की आप 10lakh रुपए जित गए हो आप अपने bank account और बाकि पर्सनल डिटेल देदो तो ऐसे में आपको उसको कुछ नहीं बताना है क्योकि यह आपके साथ spam हो रहा है ,और mail द्वारा किसी massage के रूप में भी आपको कोई spam आ सकता है जिसमे इसी तरह की कोई झूटी बात लिखी होती है और आपको click करने के लिए कहा जाता है तो आपको ऐसे ही कही click नहीं करना है।

स्पैम को कैसे पहचाने ?

spam massage आने पर आपके device को पता लग जाता है और उस mail को वह spam बता देता है। यह आपके phone में पहले से होता है।
यदि आपके email पर कोई spam आता है तो वह आपके spam वाले section में आता आता है
कभी भी spam आपको किसी बड़ी कम्पनी के नाम से आता है क्योकि spammers को पता होता है की कोई सक नहीं कर सकता है बड़ी कम्पनियों पर।
spam में आपको अगर किसी कंपनी का आता है तो वह इस तरह से अत है जैसे : Adidas के बदले abibas ऐसा कुछ लिखा होगा तो आपको तुरंत पता चल जायेगा और आपको स्वधान हो जाना है।
ज्यादातर spam आपको किसी product या किसी और चीज की गन्दी website से आ सकता है तो आपको स्वधान रहना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top