Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare ? – दोस्तों अगर आप एक Youtuber है और सोच रहे हो की अपने यूट्यूब चैनल को promote करके उसको grow करने के बारे में तो आप सही जगह आये हो ,क्योकि आज के इस पोस्ट होने वाली है youtube channel ko free me promote kaise kare तो पोस्ट को अंत तक पढ़ना ताकि आपको साडी जानकरी मिल सके क्योकि अगर आप आधी जानकारी लोगे तो आप अच्छे से अपने चैनल को प्रमोट नहीं कर पाओगे।
दोस्तों Youtube channel ko free mai Promote करने के लिए आज में आपको कुछ ऐसे tips दूंगा जिनका इस्तेमाल करना बहुत आसान होगा ,साथ वह सभी तरीके free होंगे ,लेकिन अगर आपको paid तरीको के बारे में जानना है तो में आपको paid तरीको के बारे में भी जरूर बताऊंगा ताकि आप अच्छे से अपना फैसला ले सके और जान सके की आप कौन से तरीके को अच्छे से कर सकते हो अपने youtube channel ko promote करने के लिए।

Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare
दोस्तों अगर आप एक youtuber है या फिर बनने के बारे में सोच रहे है तो में आपको बता दूँ की आपको कभी भी अपने यूट्यूब चैनल को सही तरीके से प्रमोट करना चाहिए ,अगर आप गलत तरीके से यूट्यूब चैनल प्रमोट भी कर लेते हो तो आप भविष्य में कभी कामयाब youtuber नहीं बन सकते ,आप कभी सिख नहीं पाओगे और न आपको कभी सही तरीका पता चलेगा ,तो आपको अपने youtube channel को सही तरीके promote करने के लिए निचे सारी जानकारिया दी गयी है ,साथ ही आपको सही तरीका समझाया गया है।
YouTube channel ko free me promote kaise kare
दोस्तों Youtube channel promotion के लिए बहुत से लोग पैसे देके और दूसरे बड़े youtubers को पैसे देके अपने channel को promote करवाते है ,लेकिन कुछ लोग तो ऐसी webistes पर पहुंच जाते है जो पैसे लेके subscribers और watch बढ़ा देते है ,दोस्तों आपको ध्यान रखना है की आप किसी गलत तरीके से अपने channel को grow न करे वरना आगे जेक आपका channel बंद हो सकता है।
अगर आपको सही और free me youtube channel promote करना है आपको बहुत बारीकी से YouTube channel ko free me promote kaise kare निचे बताया गया है आपको बीएस उसे पढ़कर अपना आगे का फैसला लेना है।
हर दिन वीडियो बनाये
दोस्तों सबसे अच्छा तरीका यह होता है की आप youtube के guidelines के हिसाब से चले जिसके मुताबिक आपको अपने चैनल को जल्दी से ग्रो करने के लिए हर दिन video डालना जरुरी है ,यह इसलिए जरुरी है क्योकि अगर आप हर दिन एक या दो video डालते हो तो youtube को लगता है आप प्रति दिन काम कर रहे हो ,इससे वह आपके ऊपर भरोसा करने लगता है जिसके वजह से वह आपके videos को नए नए लोगो को दिखाना शुरू कर देता है।
हमेसा एक टॉपिक पर video upload करें
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को अच्छे से प्रमोट करना चाहते है तो आपको हमेसा एक ही topics पर video बनाना चाहिए ,क्योकि अगर आप केवल एक ही topics पर वीडियो बनाते हो तो आपकी एक niche बन जाएगी ,जब भी कोई आपकी video देखेगा और उसको उसी तरह की और भी videos देखना होगा तो वह आपके चैनल से ही देख लेगा ,इससे आपके चैनल पर ज्यादा समय बिताएगा और यूट्यूब को लगेगा की आप केवल एक niche पर videos बना रहे हो ,फिर जब कोई आपके niche से related search करेगा तो यूट्यूब उसको आपकी video भी recommend करेगा।
जिसके वजह से आपका channel grow बहुत तेजी से बढ़ने लगेगा और आप youtube की नज़रो में बहरोसेमन्द हो जाओगे ,जिससे आपको बहुत फयदा होगा।
Youtube Shorts पर videos डाले।
दोस्तों जैसा की आपको बता होगा youtube ने यह नया फीचर निकाला है जिसमे आप छोटे छोटे वीडियो क्लिप्स देखते हो ,shorts video में आप अपने videos से related कोई भी 60sec का video बना के डाल सकते हो ,youtube shorts बहुत जल्दी वायरल हो जाता है और अगर आपकी कोई shorts वीडियो वायरल हो जाती है तो आपका free me youtube channel promote हो जायेगा। और ज्यादा promotions के लिए आप videos के अंदर बोल सकते हो की वह आपके चैनल को subscribe कर ले ऐसे ही interesting videos के लिए।
ऐसा करने के बाद आप इस बात का ध्यान रखे की आप अपने shorts video में दूसरे का content इस्तेमाल न करे और अपना content ही डाले ताकि लोगो को आपकी videos अच्छी लगे और वह खुद से आपके चैनल पर और videos को देखने के लिए मजबूर हो जाये।
Trending Topics पर video और shorts बनाए
trending का मतलब यह होता है की जो इस समय बहुत ज्यादा प्रशिद्ध है और लोकप्रिय है ताकि लोग जब उसके बारे में खोज करे तब आपकी videos आने के chance ज्यादा हो और अगर आप shorts पर भी trending topics पर video डालोगे तो बहुत जल्दी आपका channel grow हो जायेगा और youtube खुद से आपके चैनल को प्रमोट करना शुरू कर देगा ,क्योकि हमेसा trending topics बहुत जल्दी वायरल हो जाती है।
Collaboration Videos बनाए
पहले में आपको बता दू की Collaboration का मतबल यह होता है की आप किसी दूसरे youtuber के साथ मिलकर एक ही topic पर videos बनाते हो और अपने चैनल पर videos upload करते हो ,इससे यह होता है की आपको जो audience जानती है वह दूसरे youtuber को भी जानना शुरू कर देती है और जो दूसरे youtubers के audience होते है वह आपको जानने लगते है जिसके वजह से आपका channel promote हो जाता है।
दोस्तों आपको यह याद रखना होगा की हर youtuber पहले एक छोटा सा चैनल बनाके बड़ा बनता है ,तो आपको किसी भी youtuber को छोटा नहीं समझना और अपने से कम grow वाले youtubers से बात करना है और उनसे बोलना है की आप उनके साथ collab करना चाहते हो ,आपको वह मना नहीं करेगा क्योकि अगर वह किसी बड़े youtubers बोलेगा की वह collab करना चाहता है तो उसको बहुत सारा पैसा देना होगा ,जबकि आप उसके साथ free में collab कर रहे हो।
इससे आपका काम और उसका काम दोनों का हो जायेगा और आपका free youtube channel promotion हो जायेगा ,आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा की आपको collaboration videos बनाते वक़्त दूसरे youtuber जो कम grow है उससे अच्छा concept लाना है ,क्योकि लोगो को लगेगा की आप बेहतर हो और वह आपमें और दूसरे में कम्प्रेशन करेंगे, अगर लोगो को आपकी videos अच्छी लगी तो समझो आपकी collaboration successful हुई।
Video में #Hastag का इस्तेमाल जरूर करे
Free me youtube channel promote करने के लिए यह तरीका बहुत असर दार है ,दोस्तों hastag video को viral करने का काम करता है क्योकि जब आप video से related hastag अपनी video के title और description में डालते हो तो लोगो के सर्च करने पर आपकी video भी ऊपर show करती है ,इसके इस्तेमाल से आप बड़ी आसानी से अपना youtube channel promotion कर सकते हो।
Free Me Youtube Channel Promote करने के नए तरीके
अगर आप free me youtube channel promote करना चाहते हो तो में आपको बता दू की में आपको जो भी तरीके बताने वाला हूँ वह सभी काम करते है और सही तरीके है अपने Youtube channel promotion के लिए ,दोस्तों सही तरीके से आप अपने channel को अच्छे से grow भी कर सकते हो क्योकि अगर आपका तरीका गलत होगा तो आपको बाद में बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
अगर आप नहीं चाहते की आप बाद में किसी भी दिक्कत का सामना करे तो निचे दिए सभी सही जानकारियों को अच्छे से पढ़ो ,आपको दी गयी जानकारी बहुत मत्वपूण है आपके Youtube channel promotion के लिए बहुत अच्छा होगा। दोस्तों बहुत से लोग यह भी सोचते है की वह अपने youtube channel kaise grow kare तो में आपको बता हूँ यान सभी तरीको से आप अपने चैनल को प्रमोट करने के साथ उसको grow भी कर सकते हो।
Social Media पर Youtube Channel Promotion
social media एक ऐसी चीज है जिसका सही इस्तेमाल करने पर कोई भी आसमान की बुलंदियों को छू सकता है ,इसलिए आपको अपने social media के account बना लेने चाहिए और उनका सही इस्तेमाल सीखना चाहिए की ,किस तरीके से काम करने पर आप Free me youtube channel promote कर सकते हो ,साथ ही में आपको ऐसे तरीके बताऊंगा जो बहुत आसान है और आप उसके सहायता से बाहत कम समय में अपने youtube channel को promote करके grow कर लोगे।
Instagram पर Youtube channel promotion
सबसे पहले आपको अपना Youtube channel के नाम का Instagram account बना लेना होगा ,अकाउंट 666बना लेने के बाद आप उसपे अपने youtube से जुड़े कुछ videos की reels बना के upload करना होगा ,अगर आप उनको अपने story में लगाते हो तो और भी अच्छा है ,साथ साथ आपको रोज अपने instagram पर live आना होगा और लोगो से बात करना होगा ,लोगो से बात कर सकते हो की आपको किस topic पर videos चाहिए ,आप उनसे पूछ सकते हो आपकी videos उनको कैसी लगती है जिससे आपको feedback मिलेगा।
आप अपने post में अपने videos के thumbnail के साथ videos के link शेयर कर सकते हो जिससे जो लोग आपके पोस्ट को देखते है वह आपके youtube channel पर आके आपकी videos देख सके। इससे आपका चैनल बहुत जल्दी grow होगा और यह free me youtube channel promote करने का सही तरीका है।
इसे भी जरूर पढ़े : Instagram से कमाओ महीने के 20 से 30 हजार घर बैठे
Facebook पर Page बनाकर promotte करे
दोस्तों एक ले समय में सभी facebook तो जरूर चलाते होंगे ,क्योकि तह बहुत समय से परषिद सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है और यह बहुत सारे लोग जुड़े हुए है जोकि हमेसा online रहते है ,आपको अपने facebook page को अच्छे से बना कर उसपे अपनी youtube की videos और post को upload करना होगा साथ साथ आपको अपनी videos के links भी शेयर करना होगा ताकि आपके facebook page पर अपने वाला व्यक्ति आपके videos को देखने के लिए link से आपके channel पर आ जाये ,अगर वह आपके channel पर आएगा तो वह बाकी की videos को भी देख पायेगा।
आपको यहां बीएस लोगो को अपने page में add करना होगा, जितने ज्यादा लोग होंगे उतना आपके लिए अच्छा होगा और आपके youtube चैनल के प्रमोशन के लिए भी लाभ दायक होगा। आपको हमेसा अपनी videos को अपने facebook page पर upload करना होगा।
Blog बनाकर यूट्यूब चैनल प्रमोट करे
दोस्तों अगर आपका youtube channel है और वह अभी छोटा है तो आपको उसको grow करने के लिए पहले से अपनी website बना के रख लेना है और आपको अपने youtube channel के नाम से अपना website का domain नाम रखना होगा ताकि जब आपका channel grow हो जाये तो आपकी खुद की website हो , वरना अगर आपके पास अपनी website नहीं होगी आपके youtube channel के नाम से तो बाद में आपको आपका domain नाम नहीं मिल पायेगा।
आपको अपने blog पर वही चीजे बतानी होगी जो आप अपने यूट्यूब चैनल पर बताओगे ,इससे यह होगा की लोगो को लगेगा की आपकी एक professional website और youtube channel है जिसके वजह से सभी लोग आपके ऊपर भरोसा करेंगे और आपके content में Interest लेंगे।
Attractive Thumbnail बनाके
आपको तो पता ही होगा की एक Youtube video को सबसे खास बनाने में सबसे ज्यादा काम उसका thumbnail आता है ,अगर आपने अपना अच्छा बनाया है लेकिन उसका thumbnail नहीं बनाया तो लोगो को लगता है यह video कुछ खास नहीं होगी और वह उसे नहीं देखते है ,इसके लिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना है की आप अपने video के थंबनेल थोड़ा attractive बनाना होगा ताकि कोई उसपे क्लिक करने से खुद को रोक न पाए।
Attractive Title And Good Description
दोस्तों आपने सब चीज अच्छे से कर लिया है लिकेन अपने अपने video के title को सही से नहीं लिखा है और न सही से आपने description तो आपके video के views पे असर पड़ता है ,आपको अपने video का सही और एक अच्छा title लिखना होगा ,आप अपने title को इस तरीके के से लिखे जिससे कोई अगर उसे पढ़े तो एक बात वह क्लिक करके जरूर देखे की इस वीडियो में ऐसा क्या है।
एक अच्छा tiltle आपकी video के लिए बहुत बढ़िया साबित होता है और बहुत से पर्सिद यूटूबेर इस बात का ध्यान रखते है जिसकी वजह से वह आज बहुत सक्सेसफुल हो चुके है।
Paid YouTube Channel Promotion
Paid YouTube Channel Promotion – हर कोई नहीं कर सकता क्योकि सभी के पास उतने पैसे नहीं होते है लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे है और आप सच में अपने youtube channel promote करने के लिए पैसे खर्च कर सकते हो तो में आपको कुछ सही और बेहतरीन तरीके बताने वाला हूँ जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से अपने चैनल को grow कर लोगे और सभी तरीके एक दम उचित है।
Google Ads से Youtube channel promotion
दोस्तों अपने चैनल को सभी प्रमोट करना चाहते है जिसका सबसे तेज और बढ़िया तरीका है google ads ,आपको इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ते है लेकिन यह आपको बहुत जल्दी subscribers और आपके videos पर view लता है ,लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है की आप हमेशा अपने ads चला सके ,तो आपको महीने में एक दिन अगर google ads को इस्तेमाल करना होगा , ऐसा करने से भी आपको बहुत बढ़िया result मिलेगा।
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास पूरी जानकारी होना जरुरी है की आप यह कहा से google ads पर अपने ads चला सकते हो ,आपको youtube और google से जानकारिया लेनी होगी उसके बाद आपको यह काम करना होगा।
इसे भी जरूर पढ़े : Google से पैसे कमाओ घर बैठे
Facebook Ads से Youtube channel promotion
दोस्तों में आपको पहले ही बता दू की अगर आपकी videos professional और informational नहीं है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल न करे वरना आपके पैसे बर्बाद हो सकते है।
facebook ads भी बिलकुल google ads की तरह काम करता है और इसमें आपको बहुत ज्यादा फयदा हो सकता है क्योकि आज कल कौन ऐसा नहीं है जो social media पर न हो ,अगर आप भी किसी social media पर है तो उसपे चलने वाले ads जरुर देखते होंगे ,वह ads किसी ने पैसे देके facebook पर चलवाये होते है ,आप भी बिलकुल ऐसा करके अपने Youtube channel को promote कर सकते हो।
Conclusion
दोस्तों हमने सीखा की Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare ? और YouTube channel ko free me promote kaise kare साथ ही Paid YouTube Channel Promotion ,बहुत ऐसी बाते बताई गयी है इस article में जो आपको किसी और आर्टिकल में सायद ही मिली होंगी ,अगर आपको पढ़कर सब बाते समझ आ गयी है तो आपको अब पता चल गया होगा की youtube channel grow kaise kare ,free me youtube channel promote kaise kare ,youtube channel ko free me kaise promote kare etc…
EMI Full Form In Hindi | EMI Ka Full Form क्या होता है 2022
Frequently Asked Question
Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare ?
आप अपने यूट्यूब चैनल को निचे दिए तरीको से प्रमोट कर सकते हो।
हर दिन वीडियो बनाये ,हमेसा एक टॉपिक पर video upload करें ,Youtube Shorts पर videos डाले। ,Trending Topics पर video और shorts बनाए ,Collaboration Videos बनाए ,Video में #Hastag का इस्तेमाल जरूर करे ,Social Media पर Youtube Channel Promotion ,Paid YouTube Channel Promotion इस सभी तरीको से यूट्यूब चैनल प्रमोट कर सकते हो।
Youtube channel grow होने में कितना समय लगता है ?
youtube channel grow होने में ज्यादा समय नहीं लगता ,आपकी मेहनत के ऊपर है और अगर कोई video viral हो जाती है तो आपका चैनल 1 महीने में grow हो सकता है।
Youtube पर सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है ?
Youtube पर सबसे ज्यादा पैसे Mrbeast कमाते है ,उनकी net worth 45 million Dolores की है।