Youtube View Kaise Badhaye – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस लेख में जिसमे हम Youtube से जुड़े कुछ सवालों के बारे में जानने वाले है ,जैसे की youtube video par view kaise badhaye , और youtube par views kaise badhaye in hindi ,youtube pr jaldi views kaise badhaye ,Youtube par views kaise badhta hai ,अगर आपके मन में भी इसी तरह के सवाल है तो चिंता की कोई बात नहीं ,क्योकि इस लेख में आपको आपके सभी सवालों के सही जवाब मिल जाएंगगे ,जिसके लिए आपको इस post को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।
दोस्तों जैसा कि आप जानते हो एक Youtuber के लिए उसके चैनल पर Views कितने जरूरी होते हैं , क्योकि अगर youtube channel पर views नहीं आएंगे तो आपका चैनल grow कैसे होगा ,और चैनल ग्रो नहीं होगा तो आपकी earning भी नहीं हो पायेगी ,इसी समस्या के लिए आज में आपको बताऊंगा कुछ कैसे तरीके जिनके इस्तेमाल से आप बहुत ही आसानी से अपने channel पर बहुत सारा views ला सकते हो और बहुत सारा पैसा कमा सकते हो ,इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको बाद में कोई समस्या ना आये।
तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते है की youtube video par views kaise badhaye ,और लेख के अंत में आपको कुछ खास Tips दिए गए है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत जल्दी अपने youtube channel को grow कर सकते हो। – Youtube View Kaise Badhaye
Youtube View Kaise Badhaye

दोस्तों सबसे पहली बात यह सामने आती है की आप किस तरह से अपने चैनल के views बढ़ाते हो ,अगर आप अपने चैनल को गलत तरीके से grow करोगे तो वह आपको बहुत काम पैसे देगा और यह भी हो सकता है की आपको कुछ समय बाद पैसे मिलना बंद हो जाए ,इसलिए आपको कभी भी अपने channel को गलत तरीके से grow नहीं करना चाहिए ,आपको अगर नहीं पता की किस तरह आप सही तरीके का इस्तेमाल करके अपने चैनल को सही तरीके से grow कर सकते हो।
दोस्तों जब भी बात आती है की youtube video par views kaise badhaye तब तब अपने पढ़ा या सुना होगा की आपको अपने content पर ध्यान देना होगा ताकि आपको इस तरह के लेख पढ़ने की जरूरत न पड़े लेकिन इस लेख को अगर आप पढ़ रहे हो तो में आपको बता दू की इस लेख के पढ़ने के बाद आपको किसी और लेख को पढ़ने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी और आप अपने youtube video par view kaise badhaye वाले सवाल को भूल जाओगे।
निचे आपको कुछ ऐसे तरीके बातये गए है जिनका इस्तेमाल करने के बाद आपके views धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो जायँगे और आपकी earning कुछ दिनों में बढ़ने लग जाएगी।
#1. Upload Trending Topics
दोस्तों आपको जैसा की आप सब जानते है की trending topics पर views लेना बहुत आसान होता है ,लेकिन बहुत से youtubers इस ब्बात पर ध्यान नहीं देके घिसे पिटे video पर ध्यान देने लग्गते है ,आपको ऐसा नहीं करना है ,अगर आप trending में चल रहे किसी भी topics पर video बना के upload कर देते हो तो आपके chance बढ़ जाते है की आपकी video पर जल्दी views आ जाये और साथ ही viral होने की आशा बढ़ जाती है।
youtube trending topics in hindi
दोस्तों अब यह बात भी बहुत से लोगो नहीं पता होता की youtube trending topics कैसे ढूंढे ,इसके लिए आपको घबराने की कोई बात नहीं है ,क्योकि इस लेख में आपको एक साथ सभी समस्या का हल मिलने वाला है बस आपको इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ना है ,इसके बाद कोई आपके channel को grow होने से रोक नहीं सकता।
1 . Google trends – दोस्तों google trends से बढ़िया और Free keywords research tool कोई दूसरा नहीं हो सकता इसकी मदद से आप किसी भी देश के trending के बारे में जान सकते हो ,और इसके इस्तेमाल से youtube के लिए video बना सकते हो ,इसके लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं बस आपको Google trends search करना होगा ,इसके बाद आपको आपके country से जो trending topics अच्छा लगे आपको उस पर videos बना देना है।
2 . Youtube trendes – दोस्तों अगर आपको नहीं पता की Youtube trends क्या है और इसकी मदद कैसे आप अपने लिए trending topics ढूंढ सकते हो ,तो दिक्कत की कोई बात नहीं है आपको step by step सभी तरीके इस लेख में देखने को मिल जायेंगे।
दोस्तों Youtube trends आपके यूट्यूब के अंदर ही होता है लेकिन बहुत काम लोगो को पता होता है की इसके इस्तेमाल से वह अपने लिए Video topics ढूंढ सकते है ,लेकिन जिन लोगो को इसके बारे में पता है वह इसके इस्तेमाल से अपने चैनल आज बहुत grow कर चुके है ,आपको करना कुछ नहीं बस आपको trending Topics पर ध्यान देना है की आपके category से जो content मिलता जुलता हो और वह trend कर रहा हो तो आपको बस उसी पर एक अच्छा सा video बना देना है।
इतना करने के बाद आपके channel पर बहुत काम समय में traffic आने लगेगा ,लेकिन इतना पढ़ने के बाद आप इस लेख को छोड़ के मत जाना क्योकि इस लेख में बहुत सी जरुरी और बारीक़ बाते बताई गयी है जो आपको कोई नहीं बताएगा ,तो अंत तक पढ़के इस लेख का फायदा उठाये।
#2. Rename Video File
दोस्तों अगर आप अपनी video को बना लेने या edit कर लेने के बाद सीधा upload कर देते हो तो तो अब से ऐसा मत करना ,क्योकि bahut से लोग यही गलती करते है और बाद में बोलते है की हमारे Videos पर view नहीं आता ,आपको कभी भी अपने Video को rename जरूर करना चाहिए क्योकि ऐसा करने से आपके video का seo सही से हो सकता है और आपकी video जल्दी से viral होना चालू हो जाएगी ,दोस्तों अपनी video को upload करने से पहले rename जरूर करे।
दोस्तों अपने कभी न कभी जरूर Youtube से कोई वीडियो download की होगी लेकिन जब आप उस file को अपने device में देखते होंगे तो आपको उसका नाम ठीक उस video के title से मिलता हुआ दीखता होगा ,ऐसा करने का एक कारण यह भी होता है की आप जब कोई keyword search करते हो youtube पर तब youtube उस keywords से जुड़े सभी videos को ढूंढ़ना शुरू कर देता है ,और जब उसके data में same keyword की video मिल जाती जिसपे आप same video title और keyword से मिलता जुलता नाम होता है वह video सबसे ऊपर show होने लगती है ,इससे जब आपकी video जब सबसे ऊपर आएगी तो खुद के खुद ही आपके views बढ़ जायँगे।
#3. Attractive Thumbnail
एक thumbnail आपकी वीडियो को दुगनी रफ़्तार दे सकता है ,क्योकि अगर आप thumbnail एक catchy thumbnail बनाते हो तो ,आपकी वीडियो में अगर दम नहीं है फिर भी thumbnail की वजह से आपके Youtube channel पर view आने लगते है और जब आपके video पर views आने लगेंगे तब आपको धीरे धीरे अपने content को सुधारना होगा जिससे आपको आने वाले time में कोई दिक्कत न हो और आप यह सर्च न करो की youtube video par views kaise laen और Youtube view kaise badhaye .
लेकिन सबसे बड़ी बात यह आती है की youtube video par views kaise laen तब आपको इस तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि एक thumbnail आपकी video के लिए बहुत जरुरी है ,और जितने भी बड़े बड़े youtubers है वह सभी इस बात का ज्यादा ध्यान देते है की अगर उनकी video में कोई कमी हो तो thumbnail ऐसा हो की लोग अपने आप को click करने से रोक न पाए और video पर चले आये।
#4. Share On Social Media
दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की आज के समय में सभी लोग social media से जुड़े रहते है ,वही अगर आप अपने channel से जुड़ा कोई social account बनाते हो और उसपर अपने content से related video या images share करते हो तो लोग उस post को देख के उस content को पूरा देखना चाहेंगे ,अगर आप चाहो तो अपने video का link share कर सकते हो इससे आपको यह फायदा होगा की जो भी उस post को देखेगा वह सीधा आपकी वीडियो को देख पायेगा और आपके वीडियो की views और impression अपने आप बढ़ना शुरू हो जायँगे।
दोस्तों जब आपके video पर किसी दूसरे platform से audience आना शुरू होंगे तो यूट्यूब को लगेगा की यह वीडियो काम की है और इसको जरूर promote करना चाहिए ,लेकिन बहुत से लोगो को यह बात पता नहीं होती है और वह google पर search करने लगते है की Youtube video par views kaise laen जबकि उनके पास इतना बेहतरीन तरीका मौजूद होता है।
#5. Make Interesting Video
दोस्तों अगर आपको एक सिंपल वीडियो दिखाया जाए और उसी के बदले आपको एक अच्छा और इंटरस्टिंग वीडियो दिखाया जाए तो आप किस को ज्यादा पसंद करोगे ,जाहिर सी बात है जिसमे इनफार्मेशन के साथ साथ कुछ इंट्रेस्ट वाला टॉपिक हो ,तो आपको इस बात का ध्यान रखना की आपको वीडियो boring नहीं होनी चाहिए वरना लोग आपकी वीडियो अधूरी देख के चोरड देंगे और youtube की नज़र में आपकी video अच्छी नहीं रहेगी , जिस वजह से आपके चैनल को youtube धीरे धीरे D rank कर देगा।
तो आपको अपने video को हमेसा इस तरह से बनाना है जिससे किसी को बोरियत न महसूस हो ,इसके लिए आपको क्या करना चाहिए या किस तरह से करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी निचे आपको विस्तार से दिया गया है।
How to make Youtube video interesting – दोस्तों Youtube View kaise badhaye या फिर Youtube Video par views kaise badhaye तब उसके लिए आपको हमेसा यह याद रखना होगा की आपको अपने वीडियो को जितना हो सके उतना छोटा और सही जानकारी के साथ बनाना होगा ,इसके बाद आपको अपनी वीडियो को अच्छे से edit करना होगा ताकि जो लोग आपकी videos देखे उन्हें आपकी कोई गलती न दिखे ,जैसे कही पर कोई कट या कोई शब्द बोलने में दिक्कत ,दोस्तों अगर आप इस तरह के छोटे छोटे बातो पर अच्छे से ध्यान देने लगोगे तब आपकी videos को चलने से कोई नहीं रोक सकता।
Make only Viral Topics – दोस्तों अगर आप viral Topics पर video बनाते हो तो आपको एक बहुत अच्छा push मिल सकता है ,क्योकि ज्यादा लोग जिस चीज के बारे में search करते है usper video बनाने से हो सकता है की youtube आपकी video को support करे और आपकी video भी चल पड़े।
लेकिन बहुत से लोगो यह नहीं पता होता की वह viral topics पर किस तरह की videos बना सकते है ,दोस्तों इसमें कोई बड़ी बात नहीं है आपको बस अपने social media पर activate रहना होगा आपको समय समय पर सब पता लग जायेगा की topics इस समय ज्यादा viral हो रहे है ,फिर आपको उस video को अच्छे से edit करके उसको upload कर देना होगा।
#6. Use Best Tags
दोस्तों आपको अपने videos के लिए अच्छे tags का इस्तेमाल करना चाहिए ,ताकि अगर कोई उस tag से जुड़े कोई भी Keywords search करता है तो उसको आपकी वीडियो भी दिखे ,जिससे आपके video पर click ज्यादा आएगा और आप यह सवाल नहीं करोगे की Youtube View kaise badhaye ,दोस्तों Youtube Video par views लाने का यह सबसे अच्छा तरीका है ,लेकिन दोस्तों आपको tags लगते समय इस बात का ध्यान भी रखना पड़ेगा की जिस video का tags से कोई लेना देना नहीं है फिर भी आप tags का इस्तेमाल करते है तो youtube को लगेगा की उसके साथ Fraud कर रहे हो और video को youtube हटा देगा।
Extra Tips For Youtube Videos
दोस्तों अगर आपको अपने youtube videos के views बढ़ाने है तो आप google के ads का इस्तेमाल कर सकते हो इसमें आपको बस अपने channel को google से promote करवाना होगा जिससे आपके channel पर बहुत ज्यादा impression और views आने लगेंगे ,जिससे आपके चैनल को कोई दिक्कत भी नहीं होगी क्योकि यह एक google के तरफ से शुरू कुया गया feature है ,और इससे आपके channel के organic views खुद ही बढ़ने लगेंगे और अगर लोगो को आपकी videos अच्छी लगी तो वह आपके channel को subscribe भी करेंगे ।
ऐसा करने से आपके चैनल को कोई नुकशान नहीं होगा और आपका चैनल सुरक्षित तरीके से grow करेगा।
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने यह जाना की Youtube View kaise badhaye , youtube video par view kaise badhaye , और youtube par views kaise badhaye in hindi ,youtube pr jaldi views kaise badhaye ,Youtube par views kaise badhta hai ,और भी बहुत सी चीजे जिससे की आपके Youtube Videos par views बढ़ सके और आपके चैनल को grow होने में मदद मिल सके ,दोस्तों अगर अपने यहां तक इस लेख को पढ़ लिया है तो जरूर अब आपको पता लग गया होगा की Youtube View Kaise Badhaye .
इसे भी जरूर पढ़े : Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare ? 2022 में ऐसे करो फ्री में Promote यूट्यूब
SST Full Form In Hindi 2022 | SST Ka Full Form क्या है
Frequently Asked Questions
Youtube View Kaise Badhaye ?
दोस्तों अगर आपको अपने youtube videos के views बढ़ाने है तो आप google के ads का इस्तेमाल कर सकते हो इसमें आपको बस अपने channel को google से promote करवाना होगा जिससे आपके channel पर बहुत ज्यादा impression और views आने लगेंगे ,जिससे आपके चैनल को कोई दिक्कत भी नहीं होगी क्योकि यह एक google के तरफ से शुरू कुया गया feature है ,और इससे आपके channel के organic views खुद ही बढ़ने लगेंगे और अगर लोगो को आपकी videos अच्छी लगी तो वह आपके channel को subscribe भी करेंगे ।
How To Find Trending Topics For Youtube Videos ?
Google trends और Youtube trendes से आप अपने लिए Youtube के लिए Video Topics ढूंढ सकते हो।
How to make Youtube video interesting ?
दोस्तों Youtube View kaise badhaye या फिर Youtube Video par views kaise badhaye तब उसके लिए आपको हमेसा यह याद रखना होगा की आपको अपने वीडियो को जितना हो सके उतना छोटा और सही जानकारी के साथ बनाना होगा ,इसके बाद आपको अपनी वीडियो को अच्छे से edit करना होगा ताकि जो लोग आपकी videos देखे उन्हें आपकी कोई गलती न दिखे ,जैसे कही पर कोई कट या कोई शब्द बोलने में दिक्कत ,दोस्तों अगर आप इस तरह के छोटे छोटे बातो पर अच्छे से ध्यान देने लगोगे तब आपकी videos को चलने से कोई नहीं रोक सकता।